Ø
यह सूर्य का सबसे नजदीकी ग्रह है( 5.8 करोड़ किलोमीटर)
Ø
यह सबसे छोटा ग्रह है जो अपनी धुरी पर 59 दिनों मे घूमता है
Ø
यह सूर्य की परिक्रमा 87 दिन 30 घंटे में पूरी करता है( सबसे कम समय में)
Ø
इसका सबसे विशिष्ट गुण है --इसमें चुंबकीय क्षेत्र का होना
Ø
बुध के पास गुजरने वाले कृत्रिम उपग्रहों में मैरीनर, मैसेंजर तथा बेपिकोलंबो शामिल है।
Ø
इसका कोई उपग्रह नहीं है।
Ø
गर्मी बनाए रखने के लिहाज से इसका वायुमण्डल चूँकि करीब-करीब नगण्य है,
Ø
बुध को पृथ्वी जैसे अन्य ग्रहों के समान मौसमों का कोई भी अनुभव नहीं है।
Ø
यह पृथ्वी के आसमान में सुबह में या शाम को दिखाई दे सकता है, परंतु अर्धरात्रि को नहीं।
Ø
सूर्य से इसकी दूरी 46,000,000 से लेकर 70,000,000 किमी (29,000,000 से 43,000,000 मील) तक विचरित है। एक पूर्ण परिक्रमा के लिए इसे 87.969 पृथ्वी दिवस लगते हैं।
Ø
बुध पर एक हल्का वातावरण है जो मुख्यतः सौर वायु से आये परमाणुओं से बना है। बुध बहुत गर्म है जिससे ये परमाणु उड़कर अंतरिक्ष में चले जाते है।
संघटन
v
42% आण्विक ऑक्सीजन
v
29.0% सोडियम
v
22.0% हाईड्रोजन
v
6.0% हीलियम
v 0.5% पोटैशियम
v
आर्गन, नाइट्रोजन, कार्बन डाईआक्साइड, वाष्प, ज़ेनान, क्रिप्टान एवं नियॉन के नाममात्र
- बुध के उत्तरी ध्रुवों के क्रेटरों में जलीय बर्फ के प्रमाण मिले है।
- बुध को सूर्यास्त के बाद या सूर्योदय से ठीक पहले नग्न आंखो से देखा जा सकता है। सूर्य के बेहद निकट होने के कारण इसे सीधे देखना मुश्किल होता है।
No comments:
Post a Comment